|
दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि., डूंगरपुर (राज.)
बैंक का संक्षिप्त परिचय
दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि., डूंगरपुर राजस्थान सहकारी सोसायटी राजस्थान अधिनियम क़े अंन्तर्गत गाठित है ।
बैंक की स्थापना दिनांक 10 मार्च, 1958 को हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 (ओ) क़े साथ पढ़ी जानेवली 22(1)
के तहत बैंक को दिनांक 19 मार्च 2010 को बैंक लाइसेंस नंबर RPCD.(JPR).Co-op.07 जारी किया है ।
बैंक का रजिस्टर्ड प्रधान कार्यलय , न्यु कॉलोनी डूंगरपुर राजस्थान में स्थित है । बैंक का कार्यक्षेत्र डूंगरपुर जिला है। बैंक की जिले में 9 शाखाऐं है।
बैंक टीसीएस द्वारा निर्मित BaNCS कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर क़े माध्यम से ग्राहको को अधुनिक बैंकिंग सेवा प्रदान करवा रही है।
हमारा ध्येय
1. बैंक के ग्राहकों को अत्याधुनिक कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना ।
2. ग्राहकों को बेहतर व त्वरित सेवाएं प्रदान करना हो ।
3. प्रदेश के किसानो को न्यूनतम ब्याज दर में समय पर साख सुविधा (कृषि ऋण) प्रदान कर कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना ।
4. देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए अग्रणी सहकारी बैंक के रूप में कार्य करना ।
5. संगठन को गतिशील बनाना, नई चुनौतियों के अनुरूप ढालने के लिए सशक्त रणनीति तैयार करना, अपनी पूर्व उपलब्धियों और
अनुभव के आधार पर उपलब्ध अवसरों का समुचित उपयोग करना जिससे ग्राहको को उच्चस्तरीय सेवाएं प्राप्त हो सकें एवं
लाभार्जन किया जा सके।
|
|